प्रभु जगन्नाथ को लग रहा काढ़े का भोग, प्रसाद लेने पहुंच रहे भक्त

काशी के केदारखंड के अस्सी मोहल्ले में भगवान जगन्नाथ का प्राचीन मंदिर है। जहां इन दिनों मंदिर का कपाट आम भक्तों के दर्शन पूजन के लिए बंद हो गया हैं। क्योंकि भक्तों के प्रेम में अति स्नान से प्रभु बीमार हो गए है। और इन दिनों उन्हे विश्राम कराया जा रहा है। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान को काढ़ा दिया गया। जिससे प्रभु को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके।  भगवान जगन्नाथ को काढ़े का भोग लगाया जाता है और काढ़े को भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है। भगवान के इस खास प्रसाद को लेकर मान्यता ये है कि जो भी भक्त काढ़े के इस प्रसाद को ग्रहण करता है, वह पूरे साल रोगों से दूर रहता हैं। मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय ने बताया-प्राचीन परंपरा के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा से रथदोज तक भगवान जगन्नाथ स्वामी बीमार हो जाते हैं। इस दौरान वह न तो किसी भक्त को दर्शन देते हैं और न ही विशेष पूजा पाठ की जाती है। भगवान जगन्नाथ स्वामी को तेज ज्वर होने से वह शयन में लीन हो गए हैं। भगवान 14 दिनों आराम करते है। उन्हे हल्का भोजन दिया जाता है। जिसमें मूंग की दाल, दलिया, खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। इसके साथ ही दवा के रूप में जड़ी-बूटी और काढ़ा बनाकर दिया जाता है।

मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय ने बताया- भगवान के काढ़े को लेने के लिए शाम को भक्तों की भीड़ प्रतिदिन मंदिर पहुंचती हैं। इस काढ़े को कालीमिर्च, लौंग, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, कच्ची चीनी, जायफल, तुलसी, गुलाब जल, मुलेठी और अदरक को उबाल कर तैयार किया जाता है। भगवान जगन्नाथ को मंदिर के पुजारी द्वारा काढ़े का भोग गया और पुनः कपाट बंद कर दिया गया। इस चमत्कारी काढ़े को प्रसाद स्वरूप लेने के लिए लोग मंदिर पहुंच रहें। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 4 से 6 बजे तक प्रतिदिन यह काढ़ा भोग लगाने के बाद भक्तों को वितरित किया जाता है। काढ़े को लेने मंदिर पहुंची सुमन ने बताया कि यह भगवान को दिया जाता है जिससे भगवान ठीक हो जाते हैं तो इसके सेवन से हम अवश्य ठीक हो जायेंगे यही विश्वास है कि हम इसे 30 वर्षों से यहां लेने आते हैं। उन्होंने बताया कि इससे बुखार, खांसी में सेवन करने से काफी लाभ मिलता है। पुजारी ने बताया-15 दिन के बाद 5 जुलाई को भगवान स्वस्थ्य होकर भक्तों को दर्शन देंगे। 6 जुलाई की शाम को भव्य रूप पालकी निकलेगी। यह पालकी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रथयात्रा चौराहे पहुंचेगी। यहां 7 जुलाई से 9 जुलाई तक भव्य मेले का आयोजन होगा। भगवान सभी भक्तों को दर्शन देंगे। अब 10 जुलाई को भोर में भगवान को मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post