शहर के कैंट थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस ने खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 युवतियों और 2 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया, जबकि कई अन्य मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार यह रैकेट एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित स्पा सेंटर के जरिए चलाया जा रहा था। यहां सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बुकिंग होती थी। ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और घंटे के हिसाब से डील तय होती थी।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पकड़े गए एक आरोपी की पहचान पंकज चौबे के रूप में हुई है, जो इससे पहले भी लंका थाने से इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका है।
पूछताछ जारी है और पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि इसका नेटवर्क अन्य इलाकों तक फैला हो सकता है।