भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई ऐतिहासिक साझेदारी

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से, यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल (UICC) और अटल इनक्यूबेशन सेंटर – महामना फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर अहमद अलजनेबी, निदेशक, यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल, और प्रोफेसर पी.वी. राजीव, निदेशक एवं प्रभारी प्रोफेसर, AIC-MFIE-IM-BHU ने हस्ताक्षर किए। 

कार्यक्रम में भारत-यूएई सीईपीए काउंसिल और AIC-MFIE-IM-BHU के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ भारत में यूएई दूतावास के प्रतिनिधि लातिएटा ब्रूस वैरीरी, शाम्भवी, अभिषेक, प्रोफेसर आशीष बाजपेयी, निदेशक, IM-BHU, प्रोफेसर एस.के. दुबे, संकाय प्रमुख, IM-BHU और डॉ. नन्द लाल,सीएओ, AIC-MFIE-IM-BHU भी उपस्थित रहे। यह साझेदारी भारत और यूएई के बीच युवा-नेतृत्व वाले उद्यमों और तकनीकी आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्केलिंग, ज्ञान साझाकरण और संस्थागत संबंधों को सुविधाजनक बनाएगी। इसके अलावा, अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और पूर्वी क्षेत्र के स्टार्ट-अप्स को इनक्यूबेशन कार्यक्रमों, मेंटरशिप, निवेशक नेटवर्क, और यूएई में त्वरित लाइसेंसिंग प्रक्रिया तक पहुंचने में सहायता करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post