वाराणसी में पुलिस विभाग के कई अधिकारियों का बदला कार्यक्षेत्र, जाने किसकी कहाँ हुई तैनाती

वाराणसी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। IPS चंद्रकांत मीणा को डीसीपी वरुणा जोन बनाया है। 2018 बैच के IPS सीके मीणा मूलत अलवर राजस्थान के निवासी है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक प्रमोद कुमार को 2023 में डीजी सिल्वर मेडल भी मिला है।

एसीपी चेतगंज आईपीएस अफसर नीतू को एडीसीपी काशी जोन के तौर पर जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा लचर कार्यप्रणाली के चलते अब तक वरुणा जोन में तैनात रहे आईपीएस श्याम नारायण सिंह को हटा दिया है। उन्हें अब डीसीपी मुख्यालय बनाया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने कई प्रांतीय पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी। इसमें अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा से हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया है। वहीं एसीपी आंकिक गौरव कुमार को एसीपी चेतगंज की जिम्मेदारी है। सभी अफसरों को अविलंब कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post