बीएचयू परिसर में एक कुत्ते ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोचा, प्राथमिक उपचार के दौरान हुई मौत

बीएचयू परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के पास शनिवार की रात में कुत्ते ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोच डाला। इस घटना की जानकारी छात्रों को हुई तो उन्होंने हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक डॉक्टर धीरेंद्र राय को सूचना दी। 

इसके बाद मोर को महमूरगंज स्थित एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। डॉक्टर धीरेंद्र राय ने बताया इलाज के बाद मोर को हॉस्टल लेकर आया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। डॉ. धीरेंद्र राय ने बताया कि मोर के मरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है। रविवार सुबह सुबह 11 बजे राजकीय सम्मान के साथ हॉस्टल से मोर की अंतिम विदाई की जाएगी। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि बीएचयू कैंपस में मोर ज्यादा देखने को मिलते हैं। उनकी चहलकदमी से परिसर में रौनक रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post