नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की नई तिथि की हुई घोषणा, 21 अगस्त से 4 सितम्बर के बीच होगा आयोजित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट परीक्षा)के नई तिथी की घोषणा कर दी है।संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024, 21 अगस्त से लेकर 4 सितम्बर 2024 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा संयुक्त वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता की परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक सीबीटी मोड में कराई जाएगी। ये दोनों परीक्षाएँ भारतीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में लेक्चररशिप और रिसर्च फेलोशिप लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है।एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 सीबीटी मोड में करा रही है।जो इस वर्ष ऑफ़लाइन पेन और पेपर प्रारूप से एक बदलाव है।बता दें कि 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के कारण अगले ही दिन शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post