10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन नमामि गंगे टीम ने गायघाट पर अभियान चलाकर की साफ सफाई

मां गंगा के धराधाम पर अवतरण दिवस, गंगा दशहरा के पूर्व गंगा निर्मलीकरण अभियान तेज़ गति से चलाया जा रहा है।काशी में उत्तरवाहिनी मां जाह्नवी को स्वच्छ बनाने के लिए तमाम जतन किए जा रहें हैं।साधारणतः गंगा किनारे नमामि गंगे द्वारा यह अभियान नियमित तौर पर सक्रिय है।लेकिन पर्व विशेष पर इसे नए रुप और एक नए उत्साह के साथ धार्मिक पर्व से जोड़ते हुए चलाया जाता है।

जिससे आमजन मां गंगा के महात्म्य को ना सिर्फ़ समझें बल्कि उनके स्वास्थ्य की भी चिंता करें।इसी प्रकार गंगा दशहरा से पूर्व ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा से दशमी तिथि तक लगातार गंगा घाटों पर संस्था के स्वयंसेवकों की टीम उपस्थित होकर श्रमदान करेगी।10 दिवसीय स्वच्छता जनजागरूकता के क्रम मे दुसरे दिन शनिवार को गायघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।घंटो श्रमदान कर गंगा किनारे फैली गंदगी को भी समेटा गया।

स्नान कर रहें लोगो को जागरूक किया गया।अभियान का नेतृत्व कर रहे नमामि गंगे के गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि भारत की जीवन रेखा,भारतीय सनातन संस्कृति की ध्वज वाहिका मां गंगा से आस्था भी है और अर्थव्यवस्था भी। इनके संरक्षण के लिए संगठित शक्ति के साथ प्रयास करना होगा।इस अवसर पर महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू,सहित नगर निगम के स्वच्छताकर्मी उपस्थित रहें।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post