पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ 3:30 बजे भोर में हुई। रिंग रोड पर स्थित एक छात्रावास के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
इस दौरान पुलिस पर इन्होंने फायर झोंक दिया, जिससे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पकड़ लिया गया। मौके से 315 बोर की पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुआ।घायल बदमाश का नाम किशन सरोज है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश बीते रविवार की भोर में बुजुर्ग महिला से हुई चेन छिनैती में लिप्त था।दूसरे बदमाश का नाम विक्की जायसवाल है। जौनपुर निवासी विक्की के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
Tags
Trending