प्रधानमंत्री का वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय दौरा हुआ स्थगित

नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी  दौरा स्थगित हो गया है। नरेंद्र मोदी का वाराणसी में 10 व 11 जून को कार्यक्रम प्रस्तावित था। मोदी काशी आभार कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को संबोधित करने वाले थे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती का कार्यक्रम था। दिल्ली से दौरा स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद एसपीजी वापस लौट गई। 

नरेन्द्र मोदी रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद 10 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित था। मोदी उनके ऊपर लगातार तीसरी बार भरोसा जताने पर काशीवासियों का आभार व्यक्त करने आने वाले थे। बरेका ग्राउंड पर 50 हजार लोगों को संबोधित करने के साथ ही प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम था। इसके अलावा मोदी बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का दर्शन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में भी उन्हें शामिल होना था। प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर एसपीजी ने शहर में डेरा जमा लिया था। एयरपोर्ट से लेकर बरेका तक फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान तैयार किया गया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें भी हो चुकी थीं। हालांकि शनिवार की रात एसपीजी को कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली। इसके बाद एसपीजी वापस लौट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post