राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या, बैठक में हुए शामिल

निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे राम मंदिर के द्वितीय तल पर मूर्ति संगमरमर की होगी सप्त मंदिर का निर्माण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा शेषावतार मंदिर की आधारशिला बदली जाएगी।पुरानी आधारशिला को हटाकर नई आधारशिला रखी जाएगी।

राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। ऑडिटोरियम का कार्य 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, राम मंदिर परिसर में ही म्यूजियम बनेगा। म्यूजियम में रामायण कालीन वस्तुएं रखे जाएंगे। खुदाई में मिले हुए वस्तु भी म्यूजियम में रखे जाएंगे। म्यूजियम में 500 वर्षों का ही नहीं 500 वर्षों से अधिक राम मंदिर के इतिहास को दिखाया जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए कल शाम को ही नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post