स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के बाद पहुंचे विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां रमना में आज ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों के लिए खुले विद्यालय के पहले दिन बच्चों को रोरी-चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

लगभग चालीस दिनों के ग्रीष्मावकाश के बाद आज शुक्रवार को विद्यालय खुला।पहले दिन आने वाले विद्यार्थियों का अध्यापकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके कक्षा अध्यापकों द्वारा उन्हें रोरी चन्दन लगाया गया। छोटे छोटे बच्चे अपने कन्धों पर भविष्य संभाले विद्यालय में प्रवेश कर रहे थे, प्रवेश द्वार को फूल मालाओं एवं गुब्बारे द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कक्षाध्यापक उन्हें गले लगाकर विद्यालय आने एवं खुशनुमा वातावरण बनाने के संकल्पित स्नेहिल एवं भावुक अभिनन्दन कर रहे थे।

बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा० ए०के० चौबे ने कहा कि नियमित उपस्थिति, मेहनत, समर्पण और अनुशासन आंपको सफलता की ओर ले जायेगा। अतः विद्यालय को अपना तपस्या स्थल समझकर नियमितता सुनिश्चित कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़ें। विद्यालय आपकी सभी तरह की कठिनाइयों को हल करने को तत्पर है।कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक रि०ले० एम०एस० यादव, फूलकुमारी यादव, तृप्ति शुक्ला, नम्रता सिंह, दशरथ लाल, अनुराग मिश्रा, वरूण पाण्डेय, विनोद कुमार, नीरज कुमार, ममता यादव इत्यादि सभी शिक्षक, कक्षाध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कार्यालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post