माँ कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

माँ कम्प्यूटर एजुकेशन, दारानगर व श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज, भैरोनाथ के संयुक्त तत्वाधान में 15 मई से चल रहे Summer समर कैंप 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री  दयाशंकर मिश्रा व माँ कम्प्यूटर एजुकेशन, संस्था के सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

इसके बाद माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न प्रदान करके मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया। राज्य मंत्री द्वारा समर कैंप में 40 दिनों तक सुबह-शाम चले समर कैंप में टीचर्स व मैनेजमेंट टीम को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज के युग में इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है।  इस प्रकार के शिविर से अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनकर वे उसे क्षेत्र में नौकरी या अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकती है। 

वही इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसका शुभारंभ कत्थक द्वारा 'स्वागत गीत श्री गणेश वन्दना से हुआ। इसके बाद 'सृष्टि ग्रुप के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य किया गया। इसके बाद 'ब्युटिशियन रैम्प शो में दुल्हनों के श्रृंगार को बहुत ही खुबसूरती से प्रस्तुत किया गया। फिर 'ज्योति ग्रुप" द्वारा 'राम जी की झांकी प्रस्तुत की गयी। छात्राओ ने मार्शल आर्ट स्केटिंग सहित विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओ  को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में नीतू कुमारी, अमित कुशवाहा, हर्षित तिवारी, पूर्णिमा सेठ, तनिशा गुप्ता, खुशबू अग्रवाल व साक्षी जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आर्दश गुप्ता ने दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post