मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है, मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान हैं. जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते। मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं, जिन्होंने मुग़ल बादशाह को कब्र से बाहर निकालकर बदला लिया था। जिसने जो-जो कर रखा है उसका हम ही नहीं, हमारी आने वाली पीढ़ियां भी हिसाब लेंगी। किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं को यह बोला था कि 100-100 रु के लिए धरने पर बैठती हैं, तब मेरी मां भी वहां बैठी थी। मेरी किसान कौम, अपना जो MSP का हक़ मांग रही है, उसकी याद दिलाता रहेगा मेरा ये थप्पड़ आपको।
बता दे कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।