श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में चल रहे आध्यात्मिक प्रवचन के दौरान भगवत कृपा के महत्व की हुई चर्चा

पंचममूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका धामेश्वरी देवी  के ग्यारह दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं मधुर संकिर्तन श्री हनुमान प्रसाद स्मृति सेवा ट्रस्ट मे चल रहा है। प्रवचन के पांचवे दिन देवीजी ने बताया कि भगवद् कृपा के बिना भगवान् को नही जाना जा सकता। 

भगवान् की जिस पर कृपा हो जाती है वह उसे पूर्णतया जान लेता है। विश्व के अधिकांश महानुभाव यह कह दिया करते है कि ईश्वर की इच्छा के बिना कुछ नही हो सकता। उसे जैसा करना होता है, करा लेता है। किन्तु यह बात गलत है। ईश्वर ने हमें मनुष्य देह दिया, कर्म करने की शक्ति दी। 

चाहे हम अच्छे कर्म करे, चाहे बुरे कर्म। भगवान् उन कर्मों को नोट करता है फिर उन कर्मों के अनुसार हमें फल देता है। देवीजी ने यह भी बताया कि सगुण साकार भगवान् ही कृपा करता हैं इनकी कृपा के बिना किसी की भी माया-निवृत्ति नही हो सकती। प्रवचन के अंत में श्री राधाकृष्ण भगवान की आरती के साथ समापन हुआ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post