भीषण गर्मी से आम जनमानस को राहत देने के लिए नगर निगम ने गौदोलिया चौराहे पर लगाया फाउंटेन

पूरे प्रदेश में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है जिससे आम जनमानस एवं पशु पक्षी भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जिसको बहुत ही आवश्यक कार्य है वहीं घरों से बाहर निकल रहे हैं सुबह की बात की जाए तो दिन चढ़ते ही तापमान अपना तांडव दिखाना शुरू कर दे रहा है और दोपहर होते-होते सड़कों पर लोगों आवागमन काफी कम हो जा रहा है और दिन में 45 डिग्री के आसपास तापमान हो जा रहा है। इस गर्मी से वाराणसी भी अछूता नहीं है गर्मी के चलते वाराणसी में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हैं और लोग गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय कर रहे हैं जिला प्रशासन भी इस गर्मी को देखते हुए वह भी सड़कों पर नगर निगम के गाड़ियों द्वारा वॉटर स्प्रे करते चलते हुए तापमान को कंट्रोल करने की कोशिश में लगा हुआ है आज इसकी एक बानगी वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर लगे नंदी जी के पिलर के नीचे देखने को मिला इस पिलर में नगर निगम प्रशासन द्वारा एक बहुत सुंदर फाउंटेन लगाया गया है। 

जिससे पानी की फुहार निकल रही है और वाराणसी मे आने वाले दर्शनार्थी एवं आम जनमानस को यह बहुत ही राहत दे रहा है यह फुहारा कुछ देर चलता है उसके बाद कुछ सेकंड बंद होता है फिर यह चलता है यह पूरी तरह से स्वचालित है जिसमें टाइमिंग को सेट किया गया है और इस फुहारे के नीचे लोग खड़े होकर गर्मी से राहत का एहसास कर रहे हैं लोगों का कहना है कि यह बहुत ही लाभदायक है इस प्रचंड गर्मी से बचने के लिए गोदौलिया चौराहे पर जहां आम दिनों में काफी भीड़ रहती है वहीं इस गर्मी को देखते हुए दोपहर के वक्त लोगों का आना-जाना काफी कम हो गया है और जो लोग आते जाते नजर आ रहे हैं। वह अपने आप को तोलिए गमछा या छाते से अपना बचाव करते हुए आते जाते नजर आ रहे हैं और इस फाउंटेन के नीचे खड़े होकर इसका आनंद ले रहे हैं। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post