मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा द्वारा बनी ठनी मेले का होगा आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी द्वारा आगामी 20 जुलाई को भेलुपुर स्थित होटल में महिलाओं द्वारा आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जाएंगी। बनी ठनी मेला में आगामी त्यौहारों को देखते हुए इस बार 40 से ज़्यादा स्टाल्स लगायें जायेगे। इसमें दिल्ली का बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज की चादरें, सूरत की ज्वेलरी, कोलकाता की राखियां, डिजाइनर ड्रेसेज, बनारस की बनारसी साड़ी, सूट, फूड स्टाल, गिफ्ट आइटम के साथ बनारसी चाट का भी लुफ्त उठा सकेंगे । 

संस्था की अध्यक्षा पूनम केजरीवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है। महिला उद्यमियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए वह उन्हें एक दृढ़ मंच भी प्रदान करती है।

घर से बुटीक चलाने वाली महिलाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। अपने उत्पादों को एक बड़े स्वरूप में दिखा सकती है। संस्था की मंत्री श्वेता खेतान व कोषाध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि संस्था समाज की कमजोर वर्ग के लिए सेवा कार्य करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post