आतंकी हमले पर विराम हेतु हुआ सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप का आयोजन

वाराणसी के सुमेरु पीठआश्रम में कश्मीर में हो रहे आंतक के समापन एवं आए दिन हो रहे आतंकी हमले में विराम लगे इसको लेकर 51 ब्राम्हणों द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय जप का आयोजन किया गया हैं। पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि मौजूदा समय में आए दिन खबर आ रही कि आतंकी कश्मीर में हमला कर रहे और हमारे सैनिक भी शहीद हो जा रहे हैं। उनकी आत्मा को शान्ति और सैनिकों को बल मिले इसके लिए यह आयोजन किया गया हैं। 

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि भगवान शिव के उपासना से कठिन से कठिन परेशानियों का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा ललाट के रूप में कश्मीर है उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों पर आतंकी हमला हो रहा है। हम सभी साधु संत महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं जिससे उन्हें बल मिले शक्ति मिले और आतंकवादियों का समूल नाश हो। उन्होंने कहा कि हम साधु संत यह भी मांग करते हैं कि कश्मीर से पूर्ण रूप से आतंकियों का नाश हो जिससे भारत में शांति हो और कश्मीर का भी विकास हो। उन्होंने कहा कि इस पूजन को काफी विशेष रूप से किया जा रहा है भगवान शिव के 64 कलाओं का पूजन हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post