बालू लदे ट्रक ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

सारनाथ के चंद्रा चौराहा के पास बालू लदे ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। वहीं ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं। 

पहड़ियां निवासी अजीत कुमार जायसवाल की पहड़िया मंडी में पान की दुकान है। उनका पुत्र भावेश जायसवाल (15 वर्ष) बीएस इंटर कालेज का छात्र था। बुधवार की सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। उसी दौरान चंद्रा चौराहा के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। भावेश इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post