श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर इनर व्हील स्वर्णमंजरी के सौजन्य से कांवरिया और आगंतुकों को जो मंदिर दर्शनार्थ आएं थें, उन्हें ठंठे पानी की बोतल व ठंडे पेय पदार्थ वितरित कर न सिर्फ उनकी प्यास बुझायी बल्कि उन्हें फल भी वितरित किया।
इस पुनीत कार्य में क्लब सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्लब सदस्याओं के अलावा डॉ नरेन्द्र त्रिपाठी ने काफी सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम में ममता द्विवेद, डॉ ऋचा पाठक रंजना ओझा ऋषिका मिश्रा सरिता सर्राफ विजया बाजपेई आदि सदस्याये उपस्थित रही।
Tags
Trending