महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने दिया धरना

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय मे व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं के सन्दर्भ में धरना प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव सुनीता पाण्डेय को ज्ञापन दिया। प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय में फैली अनियमितता पर अपनी आवाज बुलंद की । 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई अध्यक्ष शिवम तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों के हित में कार्य नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा कि हम सभी  विश्वविद्यालय प्रशासन से नियमित कक्षाओं के संचालन की मांग करते हैं। समय पर परीक्षा और उसका परिणाम भी जारी किया जाए। हम मांग करते हैं कि छात्र संघ चुनाव को पुनः कराया जाए।

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से 12 बिन्दुओं पर चर्चा किया। छात्रों ने अपने समस्याओं को कुलसचिव के सामने रखा। जिस पर कुलसचिव ने ज्ञापन लेते हुए सभी मुद्दों पर विचार करके निर्णय लिए जाने की बात कही। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post