वाराणसी की ATS यूनिट ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मऊ के रहने वाले एक युवक को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक नसरुद्दीन के पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं। दोनों अलग-अलग नाम, पते पर बनवाए गए हैं।
आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पकड़े गए युवक के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज दिया। इस कर्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना का रहने वाला है नसरुद्दीन
ATS की कार्रवाई और मुकदमे के अनुसार- मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के गांव मड़हा का रहने वाला नसरुद्दीन फर्जी पासपोर्ट के आधार पर सऊदी अरब जाने की फिराक में था। उसके लखनऊ बस से निकलने पर ATS की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ गिरफ्तार
ATS ने उसे सटीक सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गिरफ्तार कर लिया। उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास दो पासपोर्ट मिले। इस पर उसे वाराणसी ATS कार्यालय लाया गया और यहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि नसरुद्दीन पूर्व में भी विदेश यात्रा कर चुका है। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवा रखा है।
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
एटीएस अधिकारियों ने उसे वाराणसी लाकर कई घंटों तक पूछताछ की। उसके बाद 27 जुलाई को उसके विरुद्ध जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। देर शाम वाराणसी कोर्ट में पेश कर उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।