वाराणसी के रमना में बने कचरा ट्रीटमेंट प्लांट (NTPC) को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। डाफी मार्ग को बाधित करके स्थानीय गांव की महिलाएं एवं पुरूष प्लांट का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से लोगों का रहना मुश्किल हो गया हैं। इस लिए उसे तत्काल बंद किया जाए।
धरना में शामिल अमन यादव ने कहा कि पिछले 6 माह से हम लोग इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से गांव में बीमारियां फैल रही है लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है इसके धुएं से निकलने वाले छोटे कण हमारे घर के छतों पर फैल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने जिला अधिकारी को भी ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक हमारी सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंची लोगों को धरना समाप्त करने हेतु वार्ता की गयी। लेकिन धरना दे रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक हमारी बातें नहीं मानी जाएगी तब तक हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
विरोध में प्लांट से परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट ने निकलने वाले धुएं से परेशान नौपुरा,रमना, तारापुर, सीर गोवर्धनपुर शामिल हैं।
वहीNtpc के अधिकारियों से वार्ता चालू है इस मौके पर acp भेलूपुर,sho लंका,व कई चौकी के चौकी इंचार्ज ntpc की वार्ता में शामिल रहे समाचार लिखे जाने तक एडीएम से बात करने का प्रयास किया जा रहा था।