काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं में सिलाई मशीन और लैपटॉप का हुआ वितरण

माँ अन्नपूर्णा जगत पालनहार है इनके आशीर्वाद से शिव की नगरी काशी में कभी कोई भूखा नहीं सोता। मंदिर ट्रस्ट लगातार समाजसेवा में जुटा है। लोगो के इलाज से लेकर महिलाओं के स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले इस अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रस्ट के द्वारा महिलाओं में सिलाई मशीन वितरित करने के पश्चात निशुल्क कप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर DCA और टेली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्रा को लैपटॉप दिया गया। 

काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 13 वॉ सत्र पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षित लगभग 101 महिलाओ को रविवार को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन वितरित की गई। इस मौके पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा की संस्था समाजहित के कार्यों में लगातार बनी हुई हैं ट्रस्ट व मठ-मंदिर समाज हित के लिए अनेक कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 

आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य न्यासी, मंदिर महंत शंकरपुरी और मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व मुख्य अतिथि रमेश कुमार प्रान्त प्रचारक काशी और विशिष्ट जनो ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा महिलाओ को समाजहित में चलाए गए इस  कार्य क्रम की सराहना किया सिलाई मशीन पा कर प्रशिक्षित बेटियो व माताओं ने संस्था के इस पूनीत कार्य के लिए आभार जताया। कहा इससे हम लोगो को आगे बढ़ने का अवसर मिला है।अब हम स्वरोजगार का रास्ता अख्तियार कर आगे बढ़ सकेंगी।संस्था की ओर से संचालित निःशुक्ल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी सत्र पूर्ण होने पर, कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत प्रथम आने वाले टेली मे छात्रा ईसू यादव और स्नेहा सोनकर वही डी सि ए मे शिवानी गिरी और अंशिका पटेल को लैपटॉप और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त एस चीनप्पा, रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र पांडे,शशिकांत दीक्षित, रचना दूबे, पूजा दीक्षित सहित कई विशिष्ट जन मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post