गुरुवार को डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक प्रो० कल्पलता पाण्डेय पूर्व कुलपत्ति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने प्रेसवार्ता में पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिनांक 28/07/2024 दिन रविवार को महाविद्यालय में मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजान के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में इन्डस्ट्रीयल सेक्टर, बैंक, आई० टी० कम्पनीज, हास्पिटल, होटल, ज्वेलर्स तथा शैक्षणिक क्षेत्र के लोग रोजगार प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयोजन का उद्घाटन प्रातः 10 बजे रमेश जायसवाल, विधान सभा सदस्य मुगलसराय के कर कमलों द्वारा होगा.
निदेशक ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियां जिन्होने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह 28 जुलाई को आकर महाविद्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर मेगा कैम्पस प्लेसमेंट मे सम्मलित हो सकते हैं। इस आयोजन के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। महाविद्यालय में इस समय स्नातक में बी० ए०. बी० एससी०, बी० कॉम का प्रवेश हो रहा है। ऐसे व्यस्ततम समय में इस आयोजन का होना अपने आप में सराहनीय है।