मोहर्रम का चांद दिखने के बाद चौक पर पहली मजलिस का हुआ आयोजन

मुहर्रम का चांद दिखने के बाद रविवार को इमाम बाड़ा की साफ सफ़ाई कर उनकी साज सजावट की गयी। सोमवार को नगर के इमाम बाड़ों में सुबह से मजलिस‌ शुरु हुई। 

वाराणसी में सोमवार को मोहर्रम की शुरुआत हुई जहाँ मुस्लिम बंधुओ ने फातिहा पढ़ा । और इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों की कुर्बानी को नम आंखों से याद किया । इस दौरान चौक पर पहली मजलिस अजाखाना ए मिर्जा अब्बास बेग महशर में शुरू हुआ सोज ख्वानी मिर्जा राजा वेग और असीम ख्वाजी अब्बास मुर्तुजा शमशी ने किया और अंजुमन हैदरी ने नौहा मातम करके कर्बला में शहीदों को अपना नजराना पेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post