अमरोहा: नौगांवा सादात इलाके में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। गांव में हुई पंचायत के फरमान के पश्चात प्रेमी को चप्पलों की माला पहनाई गई एवं उसका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया गया था। बाद में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए प्रेमी-प्रेमिका का निकाह करा दिया गया। घटना के आठ दिन बाद प्रेमी का मुंह काला करके ग्राम में घुमाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि युवती के परिवार वाले इसके खिलाफ थें। आठ दिन पहले युवक चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। तभी युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। और जमकर उसकी पिटाई की। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में युवती और युवक के परिजनों के बीच पंचायत बैठाई गई। इस पंचायत में गांव के कई लोग शामिल हुए। जिसके बाद पंचायत में मौजुद लोगों ने एक तुगलकी फरमान सुना दिया। जिसके बाद प्रेमी को चप्पलों की माला पहनाकर उसका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया गया।सूचना मिलने के उपरांत पुलिस कुछ करती इससे पहले की पुलिस कुछ कार्रवाई करती गांव वालों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। बाद में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर भी नहीं दी गई। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मुंह काला करके युवक को गांव में घुमाने का वीडियो सामने आया है। पूरे मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई होगी।