महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों मे दिल्ली के कोचिंग में तीन छात्रों की मौत से आक्रोश व्याप्त हैं। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी की और मृतक छात्र -छात्राओं को श्रद्धांजलि दिया। छात्रों ने कहा कि दिल्ली में हुए हादसे का उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
परिजनों को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी की मांग
धरने में शामिल राज सिंह यादव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी कर रहे हैं छात्रों की मौत हो गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही है जो बिना मानक के कोचिंग संस्थानों को चलाने की अनुमति दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि मृतक छात्र छात्राओं के परिजनों को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी की दी जाये। इसके अलावा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो अन्यथा हम सरकार के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन करने के लिए बान्ध होंगे।
शनिवार की शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मौजूद एक इमारत के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में मौजूद हॉल में कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। शाम को भारी बारिश की वजह से यहां की सड़कों पर जल भराव हो गया था। तभी अचानक यहाँ सड़कों पर मौजूद पानी तेज़ी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा। कुछ ही देर में पूरे बेसमेंट में कई फ़ीट पानी जमा हो गया। हादसे में तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी।