अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के बैनरतले बड़ी संख्या में जुटे समाज के लोगों ने कचहरी जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया इस संदर्भ में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गोंड ने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र जनपद वाराणसी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का नारा बहुत ही गलत साबित हुआ। विगत 15.07.2024 को रेनू गौड जो कि गरीब आदिवासी समाज की थी। गरीबी के कारण चौका बर्तन करके अपना तथा आपने परिवार व बच्चों का पालन पोषण करती थी।
दिनांक 15.07.2024 को दोपहर 3.30 से लेकर 4.00 बजे के बीच में काम करने गई थी। कुछ देर बाद अनजान मोबाइल से रेनू गौड के पति के मोबाइल पर फोन आया जिसमे कहा गया कि जल्दी आ जाओ। वहाँ पर जब रेनू गौड़ के पति पहुंचे तो पता चला की रेनू गौड़ की मृत्यु हो गयी है। रेनू गौड़ के पति ने उस पर दुष्कर्म के बाद हत्या की जाने की आशंका जताई। पति को मकान मालिक व उसके परिवार वाले डराते धमकाते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए आरोप लगाया कि तुम्हारी पत्नी चोरी करके भाग रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा शव को देखने भी नहीं दिया गया और न ही घर ले जाने दिया गया। और लाश को पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन की धोर लापरवाही है कि अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा सकी। इसके विरोध में गौड समाज के अन्य जनपदों से आप हुए लोगों के साथ कचहरी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है। और कहा गया कि आगे जरूरत पड़ा तो प्रदेश व्यापी धरना की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम न उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष गौड़ समाज श्रीनाथ गौड़, जिलाध्यक्ष लोलार्क गौड़, सन्नी सोनकर समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, व डॉ० विनोद भास्कर, एवं गौड़ समाज के अन्य लोग उपस्थित है।