भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "आत्मनिर्भर भारत " के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक से भारत में ही निर्मित 4G मोबाईल सेवा वाराणसी में शुरू हो गई है। दूरसंचार उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वाराणसी OA में 75 BTS 4G के चालू हो चुके हैं जो अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं तथा अच्छी स्पीड मिल रही है।
BSNL के सेवा की आम जनता के बीच इतनी ज्यादा मांग है कि जुलाई माह में ही अब तक 55000 BSNL मोबाइल SIM जनता द्वारा लिए जा चुके हैं। जल्दी ही पूरे वाराणसी शहर में 200 BTS लगाकर पूरे शहर में 4G सेवा उपलब्ध करा दी जायेंगी। भदोही, चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और गाजीपुर जिलों में भी 4G सेवाओ की शुरुआत कर दी गई है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है।
भारत सरकार हर व्यक्ति तक मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्प है और इसी क्रम में BSNL भी चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल सेवा से वंचित गांव में भी BSNL द्वारा मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं।
4G सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2G या 3G सिम है, को 4G सिम में अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उपभोक्ता अपने निकटतम रिटेलर के द्वारा सिम निः शुल्क अपग्रेड कर सकते हैं।