27 जुलाई को यातायात विभाग, वाराणसी की तरफ से ई-रिक्शा चालकों के लिए एक रुट मैप बनाया गया जिसे बिना किसी आधिकारिक घोषणा और बातचीत के ही जबरन लागू करने की कोशिश यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है जिसे अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है। यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने बताया कि यातायात विभाग के द्वारा बनाया गया यह रुट की व्यवस्था नहीं बल्कि लूट की व्ववस्था बनाई गई है। ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढा देगा।
ई रिक्शा चालकों की आय ठप्प पड जाएगी और चालक अपनी बैंक लोन की किश्त नहीं दे पाएगा। इससे बेरोजगारी और गरीबी बढेगी। यातायात प्रशासन की तरफ से 27 जुलाई को ई-रिक्शा चालकों के लिए बनारस मे चलने के लिए रुट बनाए गए हैं जिसमें कलर लाल, कलर पीला, कलर हरा, कलर आसमानी और कलर बैगनी। कलर लाल क्यू आर वाले ई रिक्शा जैतपुरा, आदमपुर और कोतवाली क्षेत्र मे चलेंगे। कलर पीला क्यू आर वाले ई रिक्शा चेतगंज, सिगरा, दशाश्वमेध, चौक एवं लक्सा क्षेत्र मे चलेंगे। कलर हरा क्यू आर वाले ई रिक्शा चालक भेलूपुर थाना क्षेत्र में चलेंगे। कलर आसमानी क्यू आर लंका, चितईपुर थाना क्षेत्र में चलेंगे।
चालकों का कहना है कि इस महंगाई मे पहले से ही हमारी किश्त दे पाने में मुश्किल का सामना करना पड रहा। इसलिए सभी लोग इस रुट का बहिष्कार करेंगे और बुधवार को बडी संख्या में यातायात विभाग पाण्डेयपुर वाराणसी पहुंच कर विरोध दर्ज कराएंगे।