राजातालाब तहसील में विगत 9.जुलाई को अधिवक्ताओं के ऊपर पेशकार द्वारा FIR कर देने पर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। अधिवक्ताओं द्वारा आज प्रस्ताव देकर सेंट्रल बार में हड़ताल कराई गई।
बता दे की राजातालाब तहसील में एसडीएम न्यायिक के पेशकार से मारपीट के मामले में चार अधिवक्ताओं और अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है इसकी जानकारी होते ही नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को राजातालाब में वाराणसी प्रयागराज हाईवे के दोनों लेने को जाम कर दिया था।
इसके बाद गुरुवार को नाराज अधिवक्ताओं ने हड़ताल किया। इसमें मुख्य रूप से मंगलेश दुबे, शशांक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संजय लालवानी , सत्य प्रकाश सिंह सुनील और सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे।