दो पक्षों में कहा सुनी और मारपीट के मामले को लेकर बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर किया धरना प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की हुई मांग

कल देर शाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो छात्रों के बीच में कुछ बातों को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे छात्रों ने आज लंका गेट को बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं लंका थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा कर धरना को समाप्त  कराया ।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र हिमांशु राय ने बताया कि कल यहां पर विश्वनाथ मंदिर पर कुछ साथी अपने साथ में बात चीत कर रहे थे कुछ लोग  शराब के नशे मे आए और उन लोगों ने हमलोगो के साथ अभद्रता किया और गाली गलौज करने लगे। दोनों पक्षों में हातपाई हुयी। उसके बाद हम लोग प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पास गए और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाना भेज दिया।

आज जब पुलिस के पास इन लोगों को भेज दिया गया तो दोनों पक्षों को थाने में कल से ही बैठाया गया है जब एक पक्ष जब अपनी बात रखने गए तो पता लगा कि मुकदमा दर्ज हो गया है और दूसरे पक्ष पर नहीं हुआ है पुलिस का कहना है कि एक पक्ष की परीक्षा चल रही है इसलिए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है । इसलिए उनको छोड़ दिया गया है उसके बाद जब परीक्षा हो जाएगी तब उनके  ऊपर कारवाई की जाएगी और किसी को इसमें छोड़ा नहीं जाएगा। इसी मामले में आज हम लोग धरना के लिए बैठे है लेकिन लंका थानाध्यक्ष आकर हम लोगों को धरना करने नहीं दिया।

हमारी मांग बस यही है कि उन छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post