जमानियां : रात के पहर गंगा नदी से अवैध रूप से सफेद बालू की निकासी व भंडारण की शिकायत पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने राजस्व टीम व खनन अधिकारी के साथ ताजपुर मांझा व देवरिया गांव में छापेमारी की। इस दौरान ताजपुर मांझा में 20827 व देवरिया में 14459 घन मीटर बालू मिला है। सफेद बालू को जब्त कर खनन अधिकारी को कार्रवाई के लिए सिपुर्द कर दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से बालू माफिया में खलबली मची हुई है।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ताजपुर मांझा व देवरिया गांव में सफेद बालू का अवैध भंडारण किया गया है। शिकायत पर राजस्व टीम के साथ पहले ताजपुर मंझा में गनेश यादव के यहां छापेमारी की गई तो 20827 घन मीटर सफेद बालू मिला। इसके बाद देवरिया में शिव राजभर के यहां छापेमारी में 14459 घन मीटर बालू का अवैध भंडारण मिला। मौके पर उपस्थित खनन अधिकारी पारस यादव को कार्रवाई के लिए सिपुर्द किया गया। वहीं रविवार की रात सुहवल थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव के पास नायाब तहसीलदार देव कुमार ने मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को पकड़ कार्रवाई के लिए सुहवल थाना को सौंप दिया। एसडीएम ने बताया कि सफेद बालू का भंडारण कर बेचने वाले लोगों को चिंहित कर आगे भी कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी को अवैध बालू भंडारण की रिपोर्ट भेजी जाएगी। तहसीलदार राम नारायण वर्मा, खनन अधिकारी शशांक शर्मा, नायाब तहसीलदार देव कुमार सहित अन्य कर्मचारी रहे।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने पहले सफेद बालू की ट्राली पकड़ी थी, जिसे तत्कालीन खनन अधिकारी शशांक शर्मा को सौंप दिया था। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली चालक द्वारा बाल के बताए गए अवैध भंडारण पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद खनन माफिया ने रात में गंगा से काफी बालू निकालकर बिक्री की और सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया।