जमानियां : रुपये के अभाव में दो पुत्रियों का विद्यालय में दाखिला नहीं होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग पिता की व्यथा को सुन एसडीएम अभिषेक कुमार ने दरियादिली दिखाई। फरियादी की दो पुत्रियों का उन्होंने स्वयं अपनी जेब से फीस भरकर राजकीय बालिका इंटर कालेज में दाखिला कराया।
एसडीएम के इस नेक कार्य की चर्चा रही। कस्बा निवासी अब्दुल कलाम व उसकी पत्नी जमीला बेगम दिव्यांग हैं। अपनी दो पुत्रियों नाज फातमा व नाजरीन फातमा की क्रमशः कक्षा 10 व कक्षा 11 में राजकीय बालिका इंटर कालेज में दाखिला कराने की फरियाद लेकर अब्दुल कलाम तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अभिषेक कुमार के समक्ष पहुंचा। बताया कि वह बेहद गरीब है और अपने पुत्रियों की फीस भरकर दाखिला कराने में असमर्थ है। इतना सुनते ही एसडीएम द्रवित हो गए और मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल दोनों बच्चियों की फीस 1592 रुपये अपनी जेब से देकर राजकीय बालिका इंटर कालेज में उनका दाखिला कराया।