कमच्छा स्थित बटुक भैरव मन्दिर में मंगलवार की शाम बाबा बटुक भैरव की अलौकिक श्रृंगार की झांकी सजाई गई । इस मौके पर बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके पश्चात नवीन वस्त्र आभूषण सहित बेला गुलाब गेंदा सहित विभिन्न सुगंधित पुष्पों व गंडा से बाबा का श्रृंगार किया गया।
इसके पश्चात भोग प्रसाद अर्पित करते हुए आरती की गई। भत्तों ने कतारबद्ध होकर बटुक भैरव बाबा का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में अमलेश शुक्ला प्रियंका सहित अन्य गायकों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। और एक से बढ़कर एक भजनों पर भक्तों को झुमाया।
Tags
Trending