वाराणसी में पहली बार लगे फिश टनल और राष्ट्रीय सावन मेले की हुई शुरुआत

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के तेलियाबाग स्थित विशाल खेल मैदान में श्री महाकाल इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में विभिन्न देशों की विख्यात समुद्री मछलियों का लाखों की संख्या में 200 फीट लम्बे व 60 फीट चौड़े पूरी तरह वातानुकूलित फिश टनल एवं राष्ट्रीय सावन मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार आई०ए०एस० बार कौंसिल यू०पी० के सदस्य विनोद पाण्डेय, सेण्ट्रल बार के एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्याय द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन हुआ। 

प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, कुलसचिव राकेश कुमार व बार एसोसिएशन का गुलाब की माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र प्रदान कर प्रदर्शनी की आयोजन समिति के सचिव रविन्द्र कपूर, राजेन्द्र कपूर व मेले के संरक्षक आचार्य पं० राजेन्द्र त्रिवेदी व विवेक सिंह एडवोकेट एवं राज त्रिवेदी एडवोकेट ने भव्य स्वागत किया। उसके उपरान्त अतिथियों ने सर्वप्रथम वाराणसी में पहली बार आई विदेशी समुद्री मछलियों का विशालकाय फिश टनल के साथ ही साथ सावन मेले में देश के विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुर्लभ मनोहारी कलाकृतियों के स्टालों व जनता के मनोरंजन हेतु वाराणसी में पहली बार लगाये गये देशी विदेशी झूलों का अवलोकन किया। 

आयोजन समिति के संरक्षक राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि खेल मैदान में जहाँ बम्बई की मशहूर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फिरोजाबाद की लाख वाली चूड़ियाँ, भदोहीं का कालीन, लकड़ी के खिलौने व फर्नीचर के अलावा करीब 100 भव्य स्टाल लगाये गये हैं।इसके साथ ही जर्मनी रेनबो झूला, स्केटिंग कार, भूत बंगला, आक्टोपस झूला तथा बच्चों के लिए आकर्षक व मनमोहक जापानी चिल्ड्रेन फार्म भी लगाया गया है।सावन मेला प्रतिदिन सायंकाल 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post