बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को मारी गोली, लूटे लाखों रुपए

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर एक लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल भदोही के औराई निवासी योगेश कुमार के पैर में गोली लगी है।

थाना के कानूडीह में फाइनेंस कंपनी के एक स्टाफ से एक लाख 2 हजार रुपए लूट लिए। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी भदोही औराई निवासी योगेश कानूडीह इलाके में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर रहा था।

बाइक सवार 3 बदमाश आए और योगेश के दाएं पैर में गोली मार कर पैसे से भरा बैग छीन कर रिंग रोड की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

औराई निवासी योगेश कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण (28) भारत फाइनेंस कंपनी में एग्जीक्यूटिव हैं और वर्तमान में शिवपुर के नटिनियादाई के विश्वनाथपुरी कालोनी में रहते हैं। कंपनी ने पिछले दिनों उनका तबादला गाजीपुर कर दिया था, जिसके बाद प्रमोशन देकर 5 दिन पहले फिर बनारस बुलाया।

वाराणसी आने के बाद कंपनी ने उन्हें देहात के समूहों की जिम्मेदारी दी और वसूली के लिए मंगलवार सुबह शिवपुर क्षेत्र के सरसवां गांव गए थे। सरसवां समूह से एक लाख दो हजार रुपये की रिकवरी के बाद कानूडीह ​​​​​ में रुपये लेने जा रहे थे।

बदमाश से भिड़ गया एजेंट याेगेश

कानूडीह सामुदायिक केंद्र के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवार तीनों बदमाश गाली देते एजेंट के पास आए और बैग छीनने लगे। योगेश उनसे भिड़ गया और दोनों काफी देर तक खींचतान होती रही। इसी दौरान उसके साथी ने तमंचा निकालकर योगेश के दाएं पैर में गोली मार दी।

इसके बाद पैसे से भरा बैग छीन कर रिंग रोड की ओर भाग निकले। गोली लगने के बाद भी योगेश ने उसका पीछा किया और रिंगरोड़ पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

फाइनेंस कर्मी योगेश ने बताया कि समूह का पैसा जमा करने जा रहे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने बीच रास्ते में रोक लिया और गोली मार दी। इसके बाद मेरा बैग लेकर भाग गए। मैंने 2-3 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन कोई मिला नहीं। घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post