काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सीसीआई लैब की एक इकाई शताब्दी सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक में शुरू कर दी गई है। प्रयोगशाला का संचालन के सीएसएसबी के भूतल तथा प्रथम तल पर सभी मरीजों के लिए आरंभ हो गया है। यहां तकरीबन 300 से ज्यादा जांचें कम दामों पर उपलब्ध हैं।जिससे गरीब तबके से आने वाले मरीज़ों को सीधा लाभ मिलेगा।
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता ने बताया कि सीएसएसबी में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों को यहीं पर लगभग सभी परीक्षण उपलब्ध होने से अलग अलग जगहों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिससे न सिर्फ उनका वक्त बचेगा बल्कि वे दलालों आदि के चंगुल से भी बच पाएंगे। अकसर देखने में आता था कि जानकारी के अभाव में मरीज़ बेवजह चक्कर काटते रहते थें और बाहर से महंगी जांच कराने पर मजबूर हो जाते थें।
बीएचयू में अब 24 घंटे होगी जांच की सुविधा
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता ने बताया कि 24 घंटे संचालित होने वाली इस लैब में सामान्य जांच कम से कम वक्त में मरीज़ों को उपलब्ध हो पाएंगी। उन्होंने आमजन से अपील कि की वे जन हित में स्थापित इस सुविधा का लाभ उठाएं और गुमराह करने वाले तत्वों से सतर्क रहें।