चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। दो दिवसीय काशी दौरे पर CJI दर्शन-पूजन के साथ ही साथ गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली भी मौजूद रहेंगे। सीजेआई के आगमन को देखते हुए पुलिस कमिश्नर और डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
शाम में पहुंचेंगे वाराणसी, देखेंगे गंगा आरती
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार की शाम पांच बजे के बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
कुछ देर विश्राम के बाद CJI सड़क मार्ग से नमो घाट जाएंगे। यहां से क्रूज द्वारा दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना होंगे। जहां अद्भुत और अलौकिक गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद वापस सर्किट हाउस लौट जाएंगे।
रविवार की सुबह करेंगे दर्शन-पूजन
सीजेआई रविवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन करेंगे। इसके बाद काल भैरव मंदिर में मत्था टेकेंगे। यहाँ से उनका काफिला सीधे संकटमोचन मंदिर के लिए रवाना हो जाएगा। यहां दर्शन पूजन के बाद वो सर्किट हाउस होते हुए। सुबह 10 बजे के बाद दिल्ली के लिए।