बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन के लिए बने काशीद्वार का ट्रायल सफल, लोकल आईडी के आधार पर काशीवासी कर सकेंगे दर्शन

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए वाराणसी के लोकल लोगों को अलग गेट से एंट्री देने के लिए रिहर्सल हुआ। आज यानी शनिवार की भोर में 4 बजे से लेकर 5 बजे के बीच लोगों को मंदिर में चौक रास्ते से गेट नंबर 4 के पास नंदूफेरिया गेट से प्रवेश दिया गया।

लोकल आईडी या आधार कार्ड चेक करने के बाद ही मंदिर में जाने दिया गया। भोर का रिहर्सल सफल रहा। अब शाम को 5 बजे से 6 बजे के बीच दूसरा ट्रायल होगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्वभूषण मिश्र ने कहा- शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बनारस के लोगों का रिहर्सल किया गया। लेकिन, बारिश की वजह से रिहर्सल पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए, रिहर्सल को शनिवार की भोर में किया गया। अब शाम को भी रिहर्सल किया जाएगा।


सावन के सोमवार को भी होगा लागू


आज दूसरा ट्रायल सफल होने के बाद अब काशी के लोकल लोगों को पूरे सावन और आगे भी ऐसे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। ये व्यवस्था स्थाई रहेगी। 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सावन के 5 सोमवार हैं। इस दिन भी यही व्यवस्था लागू होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।


PMO को ज्ञापन देंगे नेमी भक्त


काशीवासियों के साथ नेमी भक्तों को भी दर्शन पूजन के लिए एंट्री दी जाएगी। हालांकि, नेमी भक्तों की मांग है कि उन्हें मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुगमता से मंदिर में एंट्री दी जाए। इसको लेकर वे आज वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित पीएमओ कार्यालय को ज्ञापन देंगे।

कहा-भक्तों को लेकर प्रशासन का यह कदम स्वागत योग है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ब्रह्म मुहूर्त में नेमी काशी वासियों को आस्था और श्रद्धा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं डालेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post