महादेव की नगरी काशी में उनके प्रिय माह सावन में करोड़ों भक्त आते हैं। सोमवार को उनकी संख्या लाखों में होती है। ऐसे में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने सावन माह के सोमवार को निजी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया है।स्कूल सोमवार की जगह रविवार को खुलेंगे और सोमवार को बंद रहेंगे। इस फैसले का जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भी स्वागत करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
रविवार को खुलेंगे स्कूल, होगी पढ़ाई
पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया - 'काशी में शिव भक्त यूं तो साल भर आते हैं पर सावन में उनकी संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी सावन के सोमवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सभी स्कूल सावन महीने में रविवार को खुलेंगे और पढ़ाई होगी।
रुट डायवर्जन और श्रद्धालुओं की भीड़ में फंस जाते हैं बच्चे
राहुल सिंह ने कहा- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी विश्वनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में होने वाले रुट डायवर्जन में स्कूली बसें फंस जाएंगी जिसपर बस में बैठे बच्चों को असुविधा न हो और वो समय पर अपने घर पहुंच पाए इसके लिए हमने पूर्व की भांति यह व्यवस्था लागू कर दी है।
डीएम बोले- छात्र-छात्रों के हित में होता है बंद
डीएम एस राजलिंगम ने पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में निजी स्कूलों के एसोसिएशन सोमवार को अपने स्कूल बंद रखते हैं। इस बार भी यह व्यवस्था लागू की गई है इस मदद होगी वो हम करेंगे।