रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बजट पर आयोजित हुई चर्चा

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से नई सरकार के बजट का सजीव प्रसारण एवं परिचर्चा आयोजित हुई। वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामनगर इंडस्ट्रियल एशोसिएशन टूरिज्म वेलफेयर संगठन व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं मिर्जापुर जौनपुर आजमगढ़ भदोही मऊ तथा काशी के प्रमुख उद्यमियों की सहभागिता रही। इस अवसर पर प्रधान आयुक्त जीएसटी से अपर आयुक्त एस जीएसटी सहित बैंक के उच्च अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमुख अर्थशास्त्री उद्यमी एवं व्यापारी बजट विश्लेषण पर चर्चा किए। 

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन आर के चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दिया। इस दौरान उपस्थित लोगो ने अपना अपना वक्तव्य दिया । वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि भावी युवा उद्यमियों के लिए 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप की योजना अच्छी है। अर्थशास्त्री प्रोफेसर अनूप मिश्रा प्रोफेसर के एस जायसवाल ने कहा की बजट में सभी वर्गों पर फोकस है। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने कहा किसानों के साथ युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला बजट है । व्यापारी अजय गुप्ता ने कहा कि एक बड़ा वर्ग निम्न और मध्यम वर्गी दुकानदारों का है जिसको निराशा हाथ लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post