कांवरियों और श्रद्धालुओं को सावन भर भोजन का होगा वितरण

दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क के समीप सावन मास पर्यंत आने वाले हजारों कांवरियों और दर्शनार्थियों को प्रतिदिन सामाजिक संस्था के द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है । 

पूरी सब्जी हलवा पापड़ खीर और विभिन्न प्रकार की मिठाइयां दर्शनार्थियों में वितरित किया जा रहा है दर्शनार्थी हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। प्रसाद वितरण करने वालों में प्रमुख रूप से ललित बेरीवाल मुकेश शर्मा गीतकार कन्हैया दुबे विजय मिश्रा राजेश शर्मा किशन चौधरी सुनील शर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे ।यह कार्यक्रम 1 महीने तक ललित बेरीवाल की तरफ से अनवरत चलता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post