सावन के प्रथम सोमवार को संशय की स्थिति होने के चलते कुछ शिक्षकों की देर से हुई उपस्थित

सावन के प्रथम सोमवार को कई शिक्षक देर से अनुपस्थित हुए जिसका कारण उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि मंदिर वाले मार्ग के स्कूलों और कांवरिया जिनमार्गों से होकर गुजरने वाले हैं उन मार्गों पर पड़ने वाले विद्यालय बंद रहेंगे ऐसे में संशय की स्थिति रही जिसके चलते कुछ स्कूल तो बंद रहे जबकि कुछ स्कूल खुले रहे ऐसे में जो विद्यालय खुले हुए थे वहां शिक्षक देर से उपस्थित हुए ।

शिक्षकों का कहना रहा कि रविवार शाम को बी.एस.ए. की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी कि मंदिर में पड़ने वाले विद्यालय और कांवरिया मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय सोमवार को बंद रहेंगे एैसे संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई। और जैसे ही यह ज्ञात हुआ कि विद्यालय खुला हुआ है हम वैसे ही विद्यालय पहुंचे लेकिन उपस्थित देर से हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post