व्यापारी से लाखों रुपए की लूट करने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

व्यापारी के साथ 42 लाख 50,000 हजार रूपये लूट करने वाले 03 अभियुक्तगणों को रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 8 लाख 5 हजार रुपये नगद व 02 अदद पिस्टल 32 बोर व जिन्दा कारतूस तथा घटना से प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चौकी भीटी के पास बन्दरगाह रोड पर एकबारगी दबिश देकर लूट की घटना से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में वांछित तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में गिरफ्तारशुदा तीनो अभियुकणों ने बताया कि विगत 22/06/2024 को भीटी के पास नेशनल हाइवे पर बस को रोककर बस में बैठे व्यापारी को पिस्टल दिखाकर व डरा धमकाकर, व्यापारी से 42 लाख 50 हजार रु० लूट लिये थे इस घटना में हम लोगो के साथ नीलेश यादव, मुकेश दुबे उर्फ हनी व योगेश पाठक उर्फ सोनू पाठक भी सम्मिलित थे। हमलोग योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिये थे इस घटना में हम लोगो ने अपना ही एक आदमी अजय गुप्ता को एक नाजायज पिस्टल के साथ भुल्लनपुर प्राइवेट बस स्टैण्ड पर बस में बैठा दिये थे और कटारिया पेट्रोल पम्प के पहले ही बस को रुकवाकर इस घटना को कारित किये थे। इस घटना में  सूर्यप्रकाश पाण्डेय वर्दी में ही बस को रुकवाये थे और घटना को अंजाम दिये थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post