ई रिक्शा यूनियन ने यातायात कार्यालय के सामने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने पुलिस लाइन ट्रैफिक कार्यालय के सामने जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए प्रवीण काशी अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि टोटो चालक आज अपर आयुक्त राजेश पांडे के कार्यालय पर आए थे जो यातायात विभाग की ओर से रूट बनाकर टोटो यूनियन को दिया है यह रूट चालकों के हित के लिए नहीं है वह लूट का निर्माण करेगा और मेहनत की कमाई खत्म होगी। 

पहले से ही चालक बहुत परेशान है किसी को रोजी-रोटी नहीं मिल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2016 में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की थी कि आप ई रिक्शा लेकर अपनी और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके लेकिन आज स्थिति यह है कि इसका उलट हो रहा है हर चौराहे पर टोटो चालकों की गाड़ियों को पंचर कर दिया जा रहा है वहीं पर ट्रैफिक के कर्मचारी चालान काटने की जगह हमारे ऊपर हाथ उठा दे रहे हैं । आज हम लोगों ने एक जुलूस निकाला है और हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांग पूरा किया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post