लोहामंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस और व्यापारियों में हुई जमकर नोक झोक, टीम ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

मलदहिया स्थित लोहा मंडी में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस अधिकारियों, नगर निगम प्रवर्तन दल और व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में व्यापारियों ने पुलिस और नगर निगम प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। वहीं प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर काफी जगह घेरकर लोहे के गर्डर, चादरें और अन्य सामान रखकर अतिक्रमण पर कार्रवाई को सही ठहराया।करीब आधे घंटे तक व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने उनको समझाया और 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। 

वहीं जिन व्यापारियों ने काफी आगे तक सामान रखा हुआ था और लोहे के टेबल और ट्रॉलियों पर रखे सामानों को हटवाया गया। कुछ सामानों को नगर निगम ने जब्त भी किया। हालांकि व्यापारियों ने सामान जब्त करने पर विरोध जताया। लोहा मंडी से जगतगंज मोड़ तक चाय की दो दुकानों को भी हटवाया गया। टिन शेड निकाले गए। मौके पर काफी संख्या में चेतगंज पुलिस फोर्स मौजूद रही। नोकझोंक के दौरान कई बार ऐसा लगा कि व्यापारी उग्र हो जाएंगे जिससे माहौल बिगड़ सकता है। लेकिन कुछ व्यापारियों ने ही बीच बचाव करके माहौल को शांत कराने की कोशिश की। व्यापारियों का कहना था बिना नोटिस नगर निगम और पुलिस ने कार्रवाई की है। जबकि नगर निगम प्रशासन ने कहा कि पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में व्यापारियों को चेतावनी दी गई है। इस दौरान प्रवर्तन दल के प्रमुख कर्नल संदीप शर्मा, संजय श्रीवास्तव रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post