बेसमेंट में करंट उतरने से बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों में मजा कोहराम, सीसीटीवी फुटेज की हुई मांग

वाराणसी में एक बुजुर्ग की बेसमेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में पानी भरा था। इसमें करंट उतर आया। इसी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है। यहां बेसमेंट से महेशपुर मंडुआडीह निवासी दीपक कुमार जायसवाल (60) का शव निकाला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

बेसमेन्ट में पानी फैलने से लगा करंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशपुर मंडुआडीह निवासी दीपक कुमार जायसवाल पुट्टी का काम करने के लिए कॉम्प्लेक्स में आए थे, इसी दौरान सामना लेने के लिए बेसमेंट में पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेसमेंट में पानी भरा था, इसी दौरान अचानक पानी मे करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई।

परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज मांगी 

मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे ज्ञानेश्वर ने बताया- अभी मैं पढ़ रहा हूं। पापा ही घर चला रहे थे। उनकी मौत बहुत पहले हो गई थी, लेकिन पुलिस और हम लोगों को देर से सूचना दी गई। हमारी मांग है कि बिल्डिंग में लगी सभी सीसीटीवी का फुटेज हमें दिए जाएं। जो भी घटना के पीछे दोषी है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए।

बेटा बोला - पूरे परिवार का पापा रखते थे ख्याल 

मृतक के पुत्र ज्ञानेश्वर ने कहा - मेरे पिता बहुत ईमानदारी से काम करते हैं‌। वह ठेकेदार के अंडर में जगह जगह पुट्टी का काम करते थें। अभी कुछ दिन पहले वह यहां काम करने के लिए पहुंचे थे। लड़के ने कहा कि मेरे परिवार में माता-पिता और दो बहन है, जिसमें एक की शादी हो गई हैं और दूसरे की होने वाली थी। हम और पापा जॉब करते थे और घर का खर्च चलाते थे और यह कहकर ज्ञानेश्वर भावुक हो गए।

मामले की हो रही है जांच 

भेलूपुर SHO विजय शुक्ला ने कहा - मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post