चितईपुर इलाके में आधी रात को पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

वाराणसी चितईपुर इलाके में मंगलवार आधी रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। तारापुर क्षेत्र आधी रात ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 4 राउंड गोलियां चलाई।पुलिस से बचकर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी। पैर में गोली लगने के बाद लहुलुहान बदमाश गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पाकर DCP काशी और ACP भेलूपुर भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

मंगलवार की रात 11 बजे चितईपुर पुलिस टीम तारापुर क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी, इसी दौरान वायरलेस सेट पर संदिग्ध चेन स्नेचर विनोद भारतीय की लोकेशन उसी रोड़ पर मिली। सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए गुजरने वाली बाइकों की चेकिंग शुरू कर दी।इसी दौरान लंका की ओर से तेज रफ्तार सफेद रंग की अपाचे बाइक को पुलिस ने हाथ दिया तो बाइक चालक ने रास्ता बदल दिया। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। तारापुर टिकरी के पास बाइक भगाते हुए टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।तारापुर टिकरी के पास पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी। गोली लगते ही बदमाश बाइक समेत जा गिरा। उसी पिस्टल भी दूर जा गिरी। एसओ चितईपुर ने सिपाहियों के साथ बदमाश को मौके से दबोच लिया।

बदमाश की शिनाख्त आदर्श नगर मंडुआडीह निवासी विनोद भारतीय के रूप में हुई, जिसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एसीपी भेलूपुर धनन्जय मिश्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।

विनोद भारतीय पर दो दर्जन केस ​​

चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर टिकरी के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश विनोद भारतीय की मंडुवाडीह और चितईपुर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आदर्श नगर मंडुआडीह निवासी विनोद कुमार शातिर बदमाशों में शुमार है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों विश्वनाथपुरी कॉलोनी (चितईपुर) में चेन स्नेचिंग में शामिल था। इसके अलावा अन्य कई बड़ी चोरी की वारदातों में भी इसकी संलिप्तता पाई गई।

दूसरी बार मुठभेड़ में विनोद को लगी गोली

विनोद भारतीय रोहनियां और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग मामले में शामिल रहा है और पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इससे पहले 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ कमच्छा के पास हुई थी। पुलिस ने मुठभेड़ में इसे गिरफ्तार किया गया था, तब भी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस की गोली इसकी दूसरी टांग में लगी थी।

कुछ महीनों पहले मामूली मारपीट में मंडुवाडीह थाने ने विनोद को हिरासत में लिया था, तब इसने पुलिस को गलत नाम बताया था। पुलिसकर्मी इसे पहचान नहीं सके और विवाद में दोनों पक्षों के समझौते के बाद यह छूट गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post