वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति के उपसभापति पद का हुआ चुनाव, तीसरी बार नरसिंह दास बने उपसभापति

वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति के उपसभापति का चुनाव गुरुवार को हुआ। भाजपा की ओर से पूर्व उपसभापति नरसिंह दास बाबा तीसरी बार उपसभापति बनने के लिए नाम आगे किया गया। चुनाव में कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के सहमति से बिना चुनाव हुए तीसरी बार भाजपा के वार्ड नं 96 दशाश्वमेध के पार्षद नरसिंह दास को उपसभापति चुना।

कार्यकारिणी में शामिल सदस्य 

कार्यकारिणी में भाजपा के नौ पार्षद है इसमें नरसिंह दास, राजेश कुमार यादव चल्लु, सुशील कुमार गुप्ता, हनुमान प्रसाद, अक्षयवर सिंह, गरिमा सिंह, सुरेश कुमार, मदनमोहन दुबे व श्याम आसरे मौर्य पार्षद शामिल है। वार्ड नं. 96 (दशाश्वमेध) नरसिंह दास चार बार के पार्षद हैं। वह पटेल बिरादरी से आते हैं। वह सबसे ज्यादा उम्र वाले कद्दावर नेता हैं। दो महापौरों के कार्यकाल में वह उप सभापति रह चुके हैं। उप सभापति पद पर उनका कार्यकाल काफी सफल रहा है।


कहा-पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे 

तीसरी बार उपसभापति बने नरसिंह दास ने कहा कि पार्टी का भरोसा मेरे ऊपर रहा जो तीसरी बार मुझे उपसभापति बनाया गया हैं। मेरी जिम्मेदारी है कि मै सभी पार्षदों को एक साथ लेकर चलूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता है कि शहर में जनता को कोई समस्या न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post